corona-case-in-Uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1061 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 12 की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,211 हो गई है। जिनमें से 18,262 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 8,500 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 372 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 77 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.11% है।

बुधवार को एक बार फिर से राज्य के उधमसिंह नगर और देहरादून जिलों में कोरोना का कहर टूट पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उधमसिंह नगर में जहाँ 265 कोरोना के मामले सामने आये हैं, वहीँ देहरादून जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 251 नए मामले सामने आये हैं बता दें कि मंगलवार को भी देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 248 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। इसके अलावा  142 हरिद्वार से, 36 नैनीताल से, 68 पौड़ी गढ़वाल से, 82 टिहरी गढ़वाल से, 23 उत्तरकाशी से, 35 अल्मोड़ा से, 27 पिथौरागढ़ से, 49 रुद्रप्रयाग से, 51 चंपावत से तथा 32 चमोली से से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून6116
हरिद्वार5832
उधमसिंह नगर4948
नैनीताल3577
टिहरी1611
पौड़ी937
अल्मोड़ा813
पिथौरागढ़487
चमोली466
उत्तरकाशी1186
बागेश्वर331
चंपावत491
रुद्रप्रयाग416
कुल27,211