corona-bomb in noida

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना का कहर टूट पड़ा। शनिवार को राज्य में एक दिन में अब के सबसे ज्यादा 501 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9401 पहुंच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अबतक 5,963 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 3283 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 39 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 63.42% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 172 केस हरिद्वार से सामने आये हैं. वहीँ उधमसिंह नगर से भी 171 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा  85 नैनीताल से, 38 देहरादून से, 10 बागेश्वर से, 09 पौड़ी से, 04 टिहरी से, 01 चंपावत, 03 पिथौरागढ़, 05 उत्तरकाशी, 02 रुद्रप्रयाग तथा 01 चमोली से सामने आए हैं।

श्रीनगर बेस अस्पताल में चार कोरोना पॉजिटिव भर्ती

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल के कोविड वार्ड में 04 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। इसके अलावा अस्पताल में सात संदिग्ध मरीज भी भर्ती हैं

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1997
नैनीताल1491
उधमसिंह नगर1704
टिहरी580
हरिद्वार1984
पौड़ी273
अल्मोड़ा322
पिथौरागढ़193
चमोली112
उत्तरकाशी344
बागेश्वर165
चंपावत144
रुद्रप्रयाग93
कुल9402