corona positive found in srinagar garhwal

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में आज कोरोना संक्रमण के दो-चार नहीं बल्कि रिकॉर्ड 57 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 7 संक्रमित पौड़ी से भी सामने आये हैं। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आज मिले 57 कोरोना संक्रमितों में 23 एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र के जवान शामिल हैं।

बीते कुछ दिनों से श्रीनगर क्षेत्र में हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद प्रशासन द्वारा करीब 500 से अधिक लोगों के सैंपल कोरोना जाँच के लिए भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट धीरे-धीरे आ रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आज 57 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, अभी कुछ रिपोर्ट आनी बाकी हैं जिसको देखकर लगता है कि संक्रमितों का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

शुक्रवार को मिले 57 कोरोना संक्रमितो में 23 एसएसबी के जवान, 6 लोग थाना रोड से, 2 डाक बंग्ला रोड़ से, 2 वीर चंद्र सिह गढ़वाली मार्ग से, 2 उफल्डा से, 2 गणेश बजार से, 3 एजेंसी मोहल्ला से , 5 GCH कॉलोनी से, 5 विद्या विहार श्रीनगर से मिले हैं। इसके अलावा एक-एक कोरोना संक्रमित चौरास, सिलणा, कंसवर्द्नी मार्ग तथा खिर्सू से भी मिले हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीनगर व श्रीकोट के बाजार पूरी तरह बंद रहे। व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने बताया कि प्रशासन के आदेश के बाद बाजार अभी दो और बंद रहेगा। उधर श्रीनगर कोतवाली में एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद संक्रमण की आशंका को देखते हुए श्रीनगर कोतवाली को आग्रिम आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है।

इससे पहले कल गुरुवार को बेस अस्पताल श्रीनगर में कार्यरत एक प्रशिक्षु डॉक्टर, एक प्रभारी नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।