coronavirus-covid-19

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज शनिवार को प्रदेश कोरोना संक्रमण में अब तक के सबसे ज्यादा 1115  नए केस सामने आये हैं। जबकि 14 की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,336 हो गई है। जिनमें से 20,031 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 9,781 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 402 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 122 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.03 % है।

शनिवार को लगातार पांचवे दिन राज्य के देहरादून जिले में कोरोना का कहर जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 290 कोरोना के मामले सामने आये हैं, वहीँ हरिद्वार जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 269 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 180 उधमसिंह नगर से, 110 नैनीताल से, 31 पौड़ी गढ़वाल से, 46 टिहरी गढ़वाल से, 51 उत्तरकाशी से, 08 अल्मोड़ा से, 68 पिथौरागढ़ से, 25 रुद्रप्रयाग से, 13 बागेश्वर से, 10 चम्पावत से तथा 14 चमोली से से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून6962
हरिद्वार6419
उधमसिंह नगर5647
नैनीताल3915
टिहरी1707
पौड़ी1069
अल्मोड़ा859
पिथौरागढ़635
चमोली512
उत्तरकाशी1255
बागेश्वर369
चंपावत511
रुद्रप्रयाग476
कुल30,336