LT teacher in uttarakhand

देहरादून : कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड में लंबे समय से रुकी हुई सहायक अध्यापक (LT) भर्ती परीक्षा को जल्दी ही शुरू किया जायेगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा 8 अगस्त को कराने जाने की संभवना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। परन्तु इस परीक्षा को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने संबंधित विभागों को इसकी तैयारियों के मद्देनजर पत्र भी भेजा दिया है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सहायक अध्यापक (एलटी) के 1432 पदों के लिए 45 हजार से अधिक अभ्यथियों ने आवेदन किया है। आयोग ने 25 अप्रैल को यह परीक्षा कराने की तैयारी की थी, मगर कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब आयोग की तरफ से परीक्षा की पूर्व तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा आफलाइन कराई जाएगी। आयोग जल्द ही परीक्षा को लेकर औपचारिक घोषणा करेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।