देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य के सरकारी इंटर कॉलेजों में रिक्त प्रधानाचार्य के 692 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा खाली पदों के लिए विज्ञापन की सूचना आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जारी कर दी है जबकि आवेदन करने और इसकी अंतिम तारीख भी आयोग द्वारा तय कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर 14 मार्च से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल रखी गयी है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के कुल रिक्त 692 पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से चयन के लिए भर्ती निकाली गई है। पात्र अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च से 04 अप्रैल तक कर सकते हैं। निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा किए जाने की अंतिम तिथि भी तीन अप्रैल है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों और निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें। ताकि, उन्हें आवेदन करने में कोई किसी भी प्रकार की परेशानी न आ सके।
शिक्षक संगठन ने जताया विरोध, कोर्ट जाने की दी चेतावनी
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को लेकर लेकर लोक सेवा आयोग हरिद्वार के द्वारा जारी किये गए विज्ञापन को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। राज्य शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि संगठन का एक ही वक्तव्य शुरू से लेकर अब तक सीधी भर्ती को लेकर रहा है कि प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती की बजाय प्रमोशन से भरा जाए। लेकिन फिर भी प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी हो गया है जिसका संगठन पूरी तरीके से विरोध करता है और अब संगठन कोर्ट में इस मामले को लेकर लड़ाई लड़ेगा।