देहरादून : उत्तराखंड में जल्द ही राज्य़ में विभिन्न पदों पर करीब 7,296 भर्तियां होने वाली हैं। राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा चयन बोर्ड अगले महीने 7,296 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। अधीनस्थ आयोग अगले महीने से ही यह प्रक्रिया शुरू कर देगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को राज्य में रोजगार सृजन और अब तक दिए गए रोजगार के विषय पर गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में भर्ती एजेंसियों के अफसरों के साथ बैठक कर भर्तियों को लेकर टाइम टेबल तय करने को कहा। सीएम ने कहा कि एक जैसी प्रकृति के पदों के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाए। सीएम ने कहा कि रिक्त पदों पर 6 माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जाए।
बैठक में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने बताया कि करीब 7300 पदों में से 2500 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। शेष 4800 पदों के लिए अक्तूबर से भर्ती शुरू होगी। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (से.नि.) आनंद सिंह रावत ने बताया कि आयोग 1,145 पदों पर भर्ती इसी वित्तीय वर्ष में करेगा। बैठक में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा. डीएस रावत ने बताया कि 1,351 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए प्रस्ताव मिल चुके हैं।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग सहायक कृषि अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल, आबकारी सिपाही, हाईकोर्ट के टाइपिस्ट आदि की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू करेगा।
सरकार ने राज्य में स्टाफ नर्स के 1020 पदों को मंजूरी दे दी है। आईपीएचएस मानकों के तहत लगभग सभी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के नए पद स्वीकृत किए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। आदेश के अनुसार 1020 में से 156 पद सरकारी अस्पतालों में बन रहे आईसीयू के लिए होंगे। 36 पद ब्लड बैंकों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। देहरादून जिले में 88, पौड़ी में 93, अल्मोड़ा में 104, नैनीताल में 123, पिथौरागढ़ में 61, यूएसनगर में 76, बागेश्वर मे 30, चम्पावत में 48, हरिद्वार में 54, चमोली में 37, रुद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 46, टिहरी जिले के लिए 33 पद मंजूर किए गए हैं।