security-guard-recruitment-2022

पौड़ी: जनपद के समस्त विकासखंड़ों में 11 जुलाई से सुरक्षा गार्ड की भर्ती आयोजित की जा रही है यह भर्ती प्रक्रिया 19 जुलाई, 2022 को समाप्त होगी। जिसके तहत अब तक पिछले 3 दिनों में कोट ब्लॉक, नैनीडांडा ब्लॉक, कल्जीखाल ब्लॉक, एकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी ब्लॉक तथा पोखड़ा ब्लॉक में भर्ती आयोजित की जा चुकी है। वहीँ 14 जुलाई को विकासखंड खिर्सू व रिखणीखाल, 15 को पाबौ व द्वारीखाल, 16 को थलीसैंण व जयहरीखाल, 18 को बीरोंखाल व दुगड्डा तथा 19 जुलाई को यमकेश्वर में सुरक्षा भर्ती का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया कि एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लि.) के माध्यम से सुरक्षा जवानों की भर्ती रोजगार मेलों का आयोजन विकासखंड स्तर पर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि विकासखंड व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी न्यनतम योग्यता 10वीं पास तथा आयु सीमा 21 से 37 वर्ष हो वह भर्ती में प्रतिभाग कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 मानकों के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।

सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए 9917529293, 7456026599 फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। कहा कि इन शिविरों में सफल आयोजन हेतु एसआईएस के डिप्टी कमान्डेन्ट राम किशन व भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा भर्ती आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के लिए शारीरिक मापदण्ड जिसमें  लंबाई 168 सेमी. उम्र तथा वनज 56 से 90 किग्रा. के अनुरूप होना चाहिए।

उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकों को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाकों में निर्धारित भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसमें चयनित अभ्यार्थियों का पंजीकरण कराने के लिए प्रोस्पेक्टस शुल्क 350 रूपये जमा करना होगा। साथ ही कहा कि चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण या टेªनिंग के लिए देहरादून भेजा जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थायी तैनाती दी जायेगी। जिसमें शुरूआती में वेतनमान 12 से 15 हजार के बीच होगा तथा पीएफ, ईएसआई द्वारा मेडिकल ग्रेच्युटी, बोनस पेंशन व 65 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति की सुविधा दी जाएगी।