UKPSC recruitment update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से समूह ‘ग’ के अंतर्गत प्रदेशभर के विभिन्न विभागों के 770 सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के पदों पर संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 की विज्ञप्ति पूर्व में निकली थी, लेकिन, आरक्षण को लेकर संशोधन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था। सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 पूर्व में 662 पदों के लिए होनी थी। इसमें बाद में पदों की संख्या बढ़ाते हुए 770 किया गया है। इसके साथ ही राज्य भर के युवाओं को एक बार फिर सहायक लेखाकार परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है।
भर्ती के इच्छुक युवा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विज्ञप्ति ऑनलाइन देख सकते हैं। लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी की गई संशोधित विज्ञप्ति पर अब युवा 8 जून तक युवा आवेदन कर सकते हैं।
कहां कितने पदों पर होगी भर्ती
जारी विज्ञप्ति के अनुसार अल्मोड़ा सहायक लेखाकार कोषागार के 20 पद, चंपावत के लिए 11, टिहरी के 17, उत्तरकाशी के 11, पौड़ी के 38, उधम सिंह नगर के 16, रुद्रप्रयाग के 10, पिथौरागढ़ के 23, देहरादून के 28, बागेश्वर में 11, चमोली में 24, नैनीताल में 12 तथा हरिद्वार में 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। उधर सहायक लेखाकार परिवहन विभाग में 17, लोक निर्माण विभाग में 9, शहरी विकास विभाग में 4, उद्योग विभाग में 13, अल्पसंख्यक विभाग में 2, जनजाति कल्याण विभाग में 1 पद पर भर्ती की जाएगी। लेखा परीक्षक के 51 रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है।
प्रेस विज्ञप्ति :