heavy-rain-alert-school-closed-in-uttarakhand

Heavy Rain Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों मानसून की बारिश लगातार कहर बनकर बरस रही है। भारी बारिश और बादल फटने से एक ओर जहाँ नदी नाले उफान पर हैं, वहीँ दूसरी ओर सड़कों का बुरा हाल है। भूस्खलन से जगह जगह सड़कें छतिग्रस्त है। हालाँकि जिला प्रशाशन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम युधस्तर पर जुटी हुई हैं। इसबीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कुछ जिलों में 2 सितंबर मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं।

मौसम विभाग द्वारा के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के जनपद बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार,नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर के अलग-अलग स्थानों यथा- मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा,चंबा, घनसाली  तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा / बिजली के साथ तूफान / बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र:

पौड़ी

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद पौड़ी में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर पौड़ी जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

चमोली:

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद चमोली में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर चमोली जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

टिहरी:

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद टिहरी में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर टिहरी जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

रुद्रप्रयाग:

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर रुद्रप्रयाग जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) र को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तरकाशी:

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर उत्तरकाशी जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

पिथौरागढ़:

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर पिथौरागढ़ जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

नैनीताल

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद नैनीताल में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर नैनीताल जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

अल्मोड़ा:

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर अल्मोड़ा जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

बागेश्वर

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर बागेश्वर जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

चंपावत:

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद चंपावत में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर चंपावत जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

उधमसिंह नगर:

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जिसके दृष्टिगत ऊधम सिंह नगर जनपद में 2 सितम्बर (मंगलवार) को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

फ़िलहाल उपरोक्त जिलों में ही स्कूलों की छुट्टी का आदेश प्राप्त हुआ है. जैसे जैसे अन्य जिलों से आदेश जारी होगा हम यहाँ अपडेट करते रहेंगे.

लोगों को सावधान रहने की अपील:

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि बारिश के कारण भूस्खलन, सड़क बाधित होने, जलभराव और नदियों-नालों के उफान पर आने की स्थितियां पैदा हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा न करें।

चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित:

उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश को देखते हुए, सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से  प्रदेश में कई जगह भूस्खलन या मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। जिन्हें सरकार प्राथमिकता पर खोल रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा ओर सुविधा को देखते हुए, फिलहाल चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा को 05 सितम्बर 2025 तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें तथा प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। मौसम सामान्य होने एवं मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के उपरांत यात्राओं को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि धैर्य एवं संयम बनाए रखें तथा यात्रा संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क करते रहें।