Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। हिदायत देते हुए कहा, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें। इसके अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय में भी सतर्कता से रहे।
तीन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले के विद्यालयों में कल बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं, हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते पहले ही स्कूल बंद हैं।
पौड़ी जिले में भी कल 31 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद
निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 30.07.2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 31.07.2024 को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा (रेड अलर्ट) होने की सम्भावना व्यक्त की गई है तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी के द्वारा प्रेषित पत्र संख्या-विविध/ मैमो/2024-25 दिनांक 30.07.2024 के क्रम में जनपद गढ़वाल में मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी के मध्यनजर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 31 जुलाई, 2024 (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवस का अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में दिनांक 31 जुलाई, 2024 (बुधवार) को जनपद पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।