Heavy Rain Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग ने 01 अगस्त को राज्य के 7 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और जिससे सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहेगा।

पिछले कई दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बार मौसम विभाग रेड अलर्ट के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है। राज्य में इस बार न केवल पर्वतीय जनपदों बल्कि मैदानी जनपदों बल्कि मैदानी जिलों में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

गढ़वाल मंडल में हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है। उधर कुमाऊं मंडल में भी उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे। राज्य के कई जिलों में जिलाधिकारी द्वारा रेड अलर्ट को देखते हुए पहले ही स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

उधर खास तौर पर ऐसे क्षेत्रों में एहतियात बरतने के लिए कहा गया है जो नदियों के किनारे पर बसे हुए हैं। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में गाड़-गदेरों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ। बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुलाई एवं एक अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। दो अगस्त की सुबह तक भारी बारिश हो सकती है। रात के समय में ज्यादा बारिश की संभावना है। नदी नालों के पास रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।