Heavy rain Red alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में फ़िलहाल मानसून की बारिश थमने की उम्मीद नहीं दिख रही है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। इसबीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों में 23 और 24 अगस्त को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से वापस लौटते ही सचिवालय स्थित राज्य आपदा आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। जहाँ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान और आगे के लिए सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने सोमवार को चंबा में मलबे में दबकर हुई पांच लोगों की मौत के मामले में भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कि अ अतिवृष्टि से प्रदेश में बहुत लोग प्रभावित हुए हैं। कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है। काफी लोग बेघर हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जा रही है। बेघर हुए लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था, उनके रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उनकी आगे की शिक्षा के लिए जल्द ही योजना लाई जाएगी।