पौड़ी : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी गढ़वाल के सदस्यों ने आज पौड़ी के नए जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार भेंट में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन केसर सिंह असवाल, सचिव/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार खगेंद्र, मदन सिंह रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी, रघुराज सिंह चौहान आजीवन सदस्य, प्रदीप रावत आजीवन सदस्य, दीपक खनसूली आजीवन सदस्य आदि शामिल थे।
शिष्टाचार भेंट के दौरान जिलाधिकारी के सामने रेडक्रॉस समिति द्वारा कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों एवं आगामी योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।



