सतपुली : मिशन हौसला के तहत पौडी पुलिस द्वारा जनपद के सभी थानों व चौकी में कम्युनिटी बॉस्केट रखी है जिसमें स्थानीय लोगो द्वारा बुजुर्ज असहाय लोगो के लिए राशन, फल, सब्जी व अन्य सामग्री दी जा रही जिसे पुलिस के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बुजुर्ज असहाय लोगो तक पहुँचाया जा रहा है।
आज सोमवार को पाटीसैण चौकी पर स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला सहकारी सामिति डायरेक्टर नरेंद्र नेगी, बृजमोहन नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख दिशार्थ नेगी, ग्राम प्रधान विकास रावत ,सर्वेंन्द्र नेगी , सामाजिक कार्यकर्ता राजकमल नेगी, प्रवीण सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहरलाल पहाड़ी द्वारा चौकी प्रभारी किशन दत्त शर्मा को कम्युनिटी बॉस्केट में बीस राशन किट दिए गये।
जिस पर चौकी प्रभारी किशन दत्त शर्मा द्वारा द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया और बताया गया कि उनके द्वारा प्राप्त राशन चौकी क्षेत्र में गरीब असहाय बुजुर्ज लोगो को वितरित किया जायेगा।
मनीष खुगशाल स्वतन्त्र