श्रीनगर गढ़वाल : विकास खण्ड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा में भी 71वें गणतन्त्र दिवस की धूम रही। इस मौके पर बच्चों, अभिभावकों में गजब का जोश देखने को मिला। गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम में आयोजन की मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मरखोडा श्रीमती अमीषा बहुगुणा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रजनी रावत, सामाजिक कार्यकर्ता ओम बहुगुणा, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुल्तान सिंह सहित सेवित क्षेत्र की जनता और अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित प्रस्तुतियां पेश की गई। जिसमें बच्चों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य, नाटक, नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रस्तुत किये गए। आयोजन का संचालन संयुक्त रूप से कुमारी रूबी और कुमारी डिम्पल ने किया। श्रवण कुमार भक्ति नाटक सबसे ज्यादा प्रभावित कर गया। गणतन्त्र दिवस आयोजन में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा जगपाल सिंह चौहान, उत्तराखंड आंदोलनकारी अनिल थपलियाल, कैलाश पुण्डीर, देवेन्द्र सिंह रावत, जय प्रकाश डिमरी, महेश गिरि, दुर्गेश बर्तवाल, केडी सेमवाल, बबिता भूषण, रेखा संगवान, अरूणा नौटियाल आदि उपस्थित रहे।