उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं संस्कृत के ग्रन्थों के संरक्षण के लिए संस्कृत शोध छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा में संस्कृत विभाग की शोध छात्रा श्वेता कुमारी को संस्कृत शोध छात्र प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया है.
इसके तहत शोध छात्रा श्वेता कुमारी को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से ₹30,000/- का डिमांड ड्राफ्ट सहित प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. छात्रा श्वेता संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र जांगी के मार्गदर्शन में चम्पावत निवासी डॉ कीर्ति वल्लभ शक्टा विरचित कथाकैरवम्, रंगवीथी, सप्तवीथीचक्रम, ग्रंथों का समीक्षात्मक अध्ययन कर रही है।