ias-pcs tranfer in uttarakhand

उत्तराखंड में आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 13 IAS और 8 PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। आइएएस रणवीर सिंह चौहान से शासन ने अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी वापस ली है। उनकी जगह बंशीधर तिवारी को DG सूचना बनाया है। वहीँ अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व का कार्यभार वापस लिया गया है। आईएएस सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है। हालांकि इनसे भी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के आयुक्त की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया।

इसके अलावा आईएएस व सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली से सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई। उनकी जगह सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी आईएएस बीवीआरसी पुरुषोतम को दी गई है। आइएएस बृजेश कुमार संत से उपाध्यक्ष मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का जिम्मा वापस लिया गया है। यह जिम्मेदारी जिलाधिकारी देहरादून सोनिका को सौंपी गई है।

प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी से राजस्व वापस लेकर उन्हें शहरी विकास का जिम्मा सौंपा गया है। हाल ही में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आइएएस सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन तथा परियोजना प्रबंधक यूडीआरपी की जिम्मेदारी दी गई है।

आइएएस कर्मेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग का जिम्मा वापस लेते हुए अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन का पदभार सौंपा गया है। आइएएस डा मेहरबान सिंह बिष्ट से सचिव मानवाधिकार का पदभार वापस लेते हुए अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का जिम्मा दिया गया है।

आइएएस आनंद श्रीवास्तव से शासन ने परियोजना प्रबंधक यूडीआरपी का पदभार वापस लिया है। पीसीएस गिरधारी सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार बनाया गया है। आईआएएस जितेंद्र कुमार सोनकर को अपर सचिव युवा कल्याण खेल निदेशक बनाया गया है। पीसीएस अरविंद पांडेय को सचिव मानवधिकार आयोग बनाया गया है। पीसीएस मनीष बिष्ट से उप जिलाधिकारी चम्पावत का पदभार वापस लेकर उप जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का जिम्मा दिया गया है।

पीसीएस प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति का जिम्मा वापस लिया गया हैं।

पीसीएस चंद्र सिंह धर्मशक्तू को अपर सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन की जिम्मेदारी दी गई है। सचिवालय सेवा के मदन मोहन सेमवाल से अपर सचिव मुख्यमंत्री का जिम्मा वापस लिया गया है। पीसीएस कृष्ण कुमार मिश्र से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार वापस लेते हुए यह जिम्मेदारी पीसीएस श्याम सिंह राणा को सौंपी गई है।

पीसीएस श्याम सिंह राणा से महाप्रबंधक परिवहन निगम का जिम्मा वापस लिया गया है। पीसीएस डा शिव कुमार बरनवाल से अधिशासी निदेशक चीनी मिल का जिम्मा वापस लिया गया है।