श्रीनगर : अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन श्रीनगर गढ़वाल के पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा आज तहसील परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गोल्डन कार्ड में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने, पेंशन में की जा रही मासिक कटौती पर रोक लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक के बाद संगठन के अध्यक्ष शंकर सिंह पटवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में निम्नलिखित बिंदु शामिल है।

  1. अटल आयुष्मान योजना SGHS के अंतर्गत पेंशनर से की जाने वाली मासिक कटौती को 50% किया जाये। क्योंकि सेवारत कर्मचारियों के वेतन की तुलना में पेंशन 50% तथा पारिवारिक पेंशन 30% मिलती है। तथा लाभान्वित होने वाले आश्रितों की संख्या भी 50% से कम है, अतः 50% कटौती की जाये।
  2. इस योजना में ओपीडी को भी कैशलेस किया जाये।
  3. जिन पेंशनर्स व परिवारों के अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बने हुए हैं, उनके लिए कोषागारों या उपकोषागारों में व्यवस्था कर तत्काल गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा सरकार उपलब्ध कराए।
  4. योजना को अटल आयुष्मान योजना से जोड़ा जाना न्याय संगत नहीं है। कहा इसमें बदलाव करके अस्पताल को बीमारी के आधार पर सूचीबद्ध न करने सीजीएचएस (केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना) की दरों पर पूरे अस्पताल को सूचीबद्ध किया जाए व निजी अस्पतालों को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना की दरों पर भुगतान किया जाए।
  5. जब तक मांगों पर सकारात्मक निर्णय का शासनादेश जारी नहीं होता है तब तक पेंशन से मासिक कटौती न की जाएग।
  6. उत्तराखंड सरकार गोल्डन कार्ड के माध्यम से उपचार देने में असमर्थ है तो पुरानी स्वास्थ्य योजना प्रतिपूर्ति, स्मार्ट हेल्थ कार्ड योजना को तुरंत बहाल करे व पेंशनर्स से कटौती बंद की जाए। जो कटौती की गई है उसे तत्काल वापस किया जाए।

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष शंकर सिंह पटवाल, सचिव गजेंद्र सिंह रावत, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बेलम सिंह नेगी, विमल प्रसाद बहुगुणा, बीपी सती, जीसी भट्ट, शिवचरण सिंह रावत, मनोहर भारती, हरि सिंह मियां आदि मौजूद थे।