Retired IAS officer of Uttarakhand Sushil Kumar Sharma

Uttarakhand News: रिटायर आईएएस अधिकारी सुशील कुमार शर्मा को प्रदेश सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी दे दी है। सचिव पंचायतीराज चंद्रेश यादव की ओर से गुरुवार को इस सम्बन्ध में विधिवत आदेश जारी किए। 2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुशील कुमार बीते साल गढ़वाल आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायतराज और स्थानीय निकाय) का पद बीते आठ माह से खाली था। इस मामले में हाईकोर्ट स्तर से भी सरकार से सवाल किए जा रहे थे। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई पांच सितंबर को होने जा रही है। उससे पहले ही पंचायतीराज विभाग की ओर से गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनाती का आदेश कर दिया गया। आदेश होने के कुछ ही समय बाद सुशील कुमार शर्मा की ओर से ज्वाइन कर लिया गया। सचिव पद से रिटायर होने के बाद सरकार ने सुशील कुमार शर्मा को खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाया था। खाद्य आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त पद पर ज्वाइनिंग दी।

सुशील कुमार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमबीए किया है। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी काम किया है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त, देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्हें उत्तराखंड के श्रम आयुक्त और गन्ना आयुक्त के रूप में विभिन्न लाइन विभागों के कार्यकाल का भी अनुभव है। उन्होंने सरकार में राजस्व विभाग के सचिव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया है।