श्रीनगर: माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल के कार्यक्रम अधिकारियों की रा०बा०इ०का० श्रीनगर में आयोजित समीक्षा बैठक में एनएसएस के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल डॉ एसबी जोशी ने कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य योजना बनाकर एनएसएस के क्रियाकलाप धरातल पर दिखायी देने चाहिए।

जनपद पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी चमोली और रूद्रप्रयाग के 160 कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक का शुभारम्भ अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल डॉ एसबी जोशी मण्डलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार एवं जिला समन्वयकों द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विद्यालय की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा विद्यालय की संगीत शिक्षिका डॉ लता पाण्डेय के निर्देशन में सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत लक्ष्य गीत व संकल्प गीत के शानदार प्रस्तुतियों दी गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता उनियाल ने एनएसएस के लक्ष्य और उद्देश्यों की जानकारी दी। जिला समन्वयक उत्तरकाशी हंसी जोशी, चमोली के जेएम टमटा रूद्रपयाग के डॉ नन्द किशोर तथा टिहरी के डॉ पीसी पैन्यूली ने अपने जनपदों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल डॉ एसबी जोशी द्वारा रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया गया एवं विद्यालय की एनएसएस वाटिका की सराहना भी की।

एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के बैठक का ऐजण्डा प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2024-25 हेतु स्वयंसेवी नामांकन बीएवंसी प्रमाण पत्र परीक्षा 2024 के परीक्षाफल सहित बजट आबंटन की जानकारी दी। समीक्षा बैठक मे चारों जनपदों के 160 से अधिक कार्यक्रम उपस्थित रहे।