redcross

पौड़ी गढ़वाल: भारतीय रेडक्रॉस समिति, जनपद शाखा पौड़ी गढ़वाल की मैनेजिंग कमेटी की बुधवार को “समीक्षा बैठक” आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के राज्य चेयरमैन कुंदन सिंह टोलिया द्वारा की गई। बैठक में एमएस अंसारी (महासचिव उत्तराखंड), चंद्र शर्मा (उप सचिव उत्तराखंड), डॉ. ओपी भट्ट (राज्य सदस्य), केसर सिंह असवाल (चेयरमैन पौड़ी) आदि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक का संचालन रघुराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। त्रैमासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। कोविड-19 के काल में जनपद शाखा पौड़ी द्वारा पूरे जनपद में समिति द्वारा किये गये विभिन्न सामाजिक कार्यों का ब्यौरा राज्य प्रतिनिधियों के सम्मुख रखा गया।

इस अवसर पर राज्य चेयरमैन टोलिया ने संगठन के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए अत्यधिक समर्पण भाव से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने जनपद समिति द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की। बैठक के पश्चात समिति द्वारा गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सहायता सामग्री कम्बल, बाल्टी, मग, मास्क आदि भी वितरित किये गये।

त्रैमासिक समीक्षा बैठक में डॉ. अशोक तोमर (एसीएमओ), नीरज कुमार कमल (उपाध्यक्ष पौड़ी), डॉ. मदन मोहन नौटियाल (प्रभारी रक्तदान प्रबंधन समिति), जगदीश प्रसाद (जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी पौड़ी), यशोदा नैथानी (आजीवन सदस्य), श्रीमती किरणवति (आजीवन सदस्य), जीएस रावत (आजीवन सदस्य), प्रदीप रावत (आजीवन सदस्य/मीडिया प्रभारी),  आशीष नेगी (आजीवन सदस्य), दीपक खनसूली (डाटा ऑपरेटर), बालम सिंह नेगी (आजीवन सदस्य), दीपक कुमार (सदस्य), जयदीप नेगी (सदस्य), पंकज (सदस्य), कु. कुसुम भरतवाण(सदस्य), कु. रंजना (सदस्य), राजपाल (सदस्य), श्रीमती गोदाम्बरी, कु. सपना, श्रीमती रेखा देवी, बालम सिंह एवं श्रीमती प्रमिला देवी आदि उपस्थित रहे।