district autumn sports competition

कोटद्वार : शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोटद्वार में आयोजित 72वीं जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 में पौड़ी जनपद के सभी विकासखंडों से आए छात्र छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं जारी हैं. शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 15 ब्लॉक के लगभग 1200 छात्र छात्राएं भाग ले रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को कबड्डी और बालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए।

कबड्डी में अंडर 17 बालक वर्ग में दुगड्डा प्रथम, रिखणीखाल दूसरे और पौड़ी तीसरे स्थान पर रहा। इसी वर्ग की बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में थलीसैण प्रथम, नैनीडांडा द्वितीय और दुगड्डा तृतीय स्थान पर रहा।

अंडर 14 बालक कबड्डी में नैनीडांडा प्रथम, यमकेश्वर द्वितीय और रिखणीखाल तृतीय स्थान पर रहा। इसी वर्ग की बालिका कबड्डी में एकेश्वर प्रथम, यमकेश्वर द्वितीय और थलीसैण तृतीय स्थान पर रहे। जबकि अंडर 14 बालक बालीबाल में रिखणीखाल पहले और एकेश्वर दूसरे स्थान पर रहा। इसी वर्ग की बालिका बालीबाल में रिखणीखाल पहले और एकेश्वर दूसरे स्थान पर रहा। अंडर 19 बालक वर्ग कबड्डी में थलीसैण प्रथम और नैनीडांडा द्वितीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता संपन्न कराने में सुरेश सिंह, जितेंद्र राणा, संजय शर्मा, महेंद्र सिंह, संजीव मोहन, सुनील रावत और राजीव रावत आदि शारीरिक शिक्षकों ने सहयोग दिया।

इससे पहले शुक्रवार को राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में 72वीं जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लैंसडौन दिलीप रावत और मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 15 ब्लॉक के लगभग 1200 छात्र छात्राएं भाग ले रही है।