श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी 2024 में छठवें दिन आज शार्ट विडियो, रस्साकसी तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शार्ट विडियो प्रतियोगिता
श्रीनगर पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी विषय पर शार्ट विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ऋषभ रस्तोगी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान नवनीत कुमार केंद्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल तथा तृतीय स्थान विशाल मैठाणी सेंट थेरेसाज कान्वेंट स्कूल श्रीनगर गढ़वाल ने हासिल किया। आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत, डा० कपिल पंवार, मुकेश काला, महेश गिरि, रविन्द्र नेगी, रोहित देवराडी, नवीन धारीवाल, विपिन गौतम,चंद्र मोहन बिष्ट, मनोज नौडियाल, आनन्द भण्डारी, हिम्मत सिंह आदि उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को कल सम्मानित किया जाएगा।
प्राथमिक वर्ग में द मार्शल पब्लिक स्कूल अव्वल
बैकुंठ चतुर्दशी मेले में 19 नवंबर को हुई प्राथमिक वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में द मार्शल पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर परिष्कारम पब्लिक स्कूल रही, जबकि शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम प्रभारी अश्विनी रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 170 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक टीम में प्रिया ठक्कर, जयकृष्ण पैन्यूली, गणेश बलूनी मौजूद रहें।
रस्साकशी प्रतियोगिता में टीचर्स क्लब ने मारी बाजी
बैकुंठ चतुर्दशी मेले में मंगलवार को आयोजित पुरुष वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में टीचर्स क्लब ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि फ्री थिंकर्स द्वितीय, टीचर्स सीनियर ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं रस्साकसी महिला वर्ग में कंसमर्दनी प्रथम, उफ़्लडा द्वितीय, शेमस्टार तृतीय स्थान पर रही।
बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में गढ़वाल विवि की दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि एमए की छात्रा साक्षी बिष्ट ने द्वितीय स्थान हासिल किया। म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रभारी टीचर्स विकास शाह प्रथम, संजय प्रकाश द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं प्रभारी लेडी टीचर्स में मुक्ता रावत प्रथम, मोनिका चैहान द्वितीय स्थान पर रहीं।