Lakshman-Jhula-bridge-close

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी पर ब्रिटिश शासनकाल में निर्मित प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही बंद कर दी है। प्रशासन के मुताबिक ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला पुल की मियाद खत्म हो चुकी है। लिहाजा प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से इस पर आवाजाही बंद कर दी है।

अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला पुल विशेषज्ञों की एक टीम के सुझाव के बाद 12 जुलाई 2019 से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पुल वर्ष 1930 में निर्मित हुआ था, जो वर्तमान में तत्समय के सापेक्ष अप्रत्याशित यातायात वृद्धि के कारण काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। यह पुल अपनी उम्र पूरी कर चुका है। पुल के टावर एक ओर झुके हुए प्रतीत हो रहे हैं। पुल के ज्यादातार हिस्से ‘बहुत कमजोर’ हो गए हैं, या ‘गिरने’ की स्थिति में हैंयातायात घनत्व और अधिक होने के कारण भविष्य में पुल के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। इसके फलस्वरूप जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। जनहानि एवं दुर्घटना न हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लक्ष्मण झूला सेतु को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।