श्रीनगर गढ़वाल : राफ्टिंग के शौकीन श्रीनगर क्षेत्र के युवाओं को अब रिवर राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश जाने की आवश्यकता नहीं है। स्थानीय युवाओं की पहल पर श्रीनगर से जुयालगढ़ तक रिवर राफ्टिंग शुरू हो गई है। सोमवार को अलकनंदा नदी के अल्केश्वर घाट पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने हरी झंडी दिखाकर राफ्टिंग के पहले दल को रवाना किया। “हेवन ऑन द हिल” के वीरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि साहसिक पर्यटन को भी बढावा देने के उद्देश्य से श्रीनगर में रिवर राफ्टिंग को शुरू किया गया है। जुयालगढ़ के विजय कुकरेती व व्यवसायी राजीव सिंह ने बताया कि शुरूआत में दो बैच चलाये जायेंगे और अगर पर्यटकों की संख्या बढती है तो इसे तीन पाली में चलाया जायेगा। प्रथम चरण में श्रीनगर से जुयालगढ़ करीब 12 किमी राफ्टिंग शुरू कर दी गई है। जोकि 6 नवंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि साहसिक पर्यटन को भी बढावा देने के साथ आने वाले समय में रिवर राफ्टिंग से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को भी पैदा होंगी।