श्रीनगर गढ़वाल : भगवती मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीनगर की छात्रा रिया भट्ट ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 21वां स्थान हासिल किया है। रिया ने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 99, गणित में 97, विज्ञान में 83, सामाजिक विज्ञान में 96 और पेंटिंग में 77 अंक हासिल किए हैं। ज्ञातब्य है कि भगवती मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल अंग्रेजी मीडियम स्कूल है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभा बहुगुणा ने बताया कि हाईस्कूल में 50 में से 27 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि इंटरमीडिएट में 19 में से 8 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभा बहुगुणा ने रिया को बधाई देते हुए विद्यालय के परीक्षा फल पर प्रसन्नता व्यक्त की। देवभूमिसंवाद.कॉम की ओर से रिया भट्ट सहित समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।