सतपुली: उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के सतपुली खैरासैण मोटर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में पांच साल के मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार शाम को कोटद्वार से सतपुली जा रहा एक डंपर वाहन सतपुली खैरासैंण मोटर मार्ग पर जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप अचानक अनियंत्रित होकर लगभग सौ मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया।
इस हादसे में एक 5 वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना करीब साढ़े चार की बताई जा रही है। हादसे में डंपर चालक विवेक (20) निवासी पौड़ी और कमल (05) पुत्र टेग बहादुर निवासी नेपाल की मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें:



