Bus accident in Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर कोसी नदी पर बने नए पुल पर तेज गति से आ रहे एक छोटा हाथी (पिकअप वाहन) को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट कर पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित छह यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस शुक्रवार की दोपहर हल्द्वानी से यात्रियों को लेकर रामनगर आ रही थी। तभी रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर नए बाईपास पुल के पास सामने से आ रही पिकअप वाहन से भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज की बस पैराफिट तोड़कर नीचे जा गिरी। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू शुरू किया।
वहीं, सूचना मिलने पर बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी और एसएसआई अनीस अहमद भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
हादसे में बस चालक 42 वर्षीय गुलबदन सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर की मौत हो गई। जबकि परिचालक करमपाल सिंह पुत्र बलदेवी सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर सहित यात्री भगवन कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी कालागढ़, मुस्कान पुत्री भगत सिंह निवासी भरतपुरी, प्रिया पुत्री जीवन सिंह निवासी भरतपुरी, काजल पुत्री मोहन चंद्र, कौशल्या पत्नी सुरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट निवासी काशीपुर घायल हो गए। जबकि अन्य यात्रियों को चोट नहीं आई।