रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत बर्सू के समीप एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर बर्सू के समीप सवारियों से भरा एक मैक्स वाहन दुर्घटना (UK13-TA 0146) अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन सवार 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गये हैं। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीँ 3 लोग मामूली रूप से घायल हुए है। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जबकि घायलों को जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार प्रातः जनपद रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर बर्सू के समीप हुई वाहन दुर्घटना (यू0के013-टी0ए0 0146 मैक्स) में मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
यह भी पढ़ें: