नई टिहरी: दिल्ली से घनसाली जा रही सूमो बुधवार तड़के नई टिहरी में नरेंद्रनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक सहित 7 लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक दिल्ली से घनसाली जा रही एक सूमो बुद्धवार सुबह-सुबह ऋषिकेश चम्बा राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक सूमो में चालक सहित कुल 7 लोग सवार थे। इस हादसे में चालक सहित सभी यात्री घायल हो गए हैं। सूचना के मुताबिक 4 घायलों का नरेन्द्रनगर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:
विनोद बिष्ट को राष्ट्रीय टीम अटल सेना के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी