Bus Accident: उत्तराखंड के आज सुबह एक और सड़क हादसा हो गया। उत्तरकाशी जनपद के जखोल क्षेत्र के सुनकंडी के पास आज सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे की ओर पलट गई है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या(UK 7 PA 4177) सुबह जखोल से देहरादून जा रही थी। इसी बीच बस सुनकुंडी गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे की ओर उतर गई। गनीमत रही कि बस नीचे बने चबूतरे पर अटक गई। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। हादसे के वक्त बस में 28 यात्री सवार थे। जिनमे से 14 घायल हो गए, 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई व बीच रास्ते में एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि बस में लगभग 28 लोग सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाल दिया गया है व 14 घायल लोगों को एसडीआरएफ टीम द्वारा सीएससी मोरी नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें से 06 गम्भीर घायलों को उपचार दिया गया व बाकी अन्य यात्री सभी सुरक्षित हैं।