road-accident

देहरादून: उत्तराखण्ड में ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर सौड पानी से 3 किलोमीटर दूर तोताघाटी के पास एक कार TUV 300 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की अस्पताल जाते हुए मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त सूचना ले अनुसार बुधवार दोपहर करीब बारह बजे एक वाहन TUV 300 संख्या UK 12 C 7799 जोकि श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा था। तोताघाटी के पास के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।
थाना प्रभारी विनोद राणा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब बारह बजे एक कार अनियंत्रित होकर लगभग सौ मीटर खाई में जा गिरी। जिसमे 45 वर्षीय वीरेंद्र घिल्डियाल निवासी खोला कीर्तिनगर व 54 वर्षीय सुरेंद्र उनियाल पुत्र सच्चिदानंद उनियाल निवासी डांग श्रीनगर घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी बागी पहुचाया। जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र घिल्डियाल को मृत घोषित कर दिया तथा सुरेंद्र का प्राथमिक उपचार कर  श्रीनगर बेस अस्पताल रिफर कर  दिया  क्षेत्र में पिछले तीन माह से 108  वाहन न होने से पुलिस द्वारा अपने वाहन से घायलों को  अस्पताल तक पहुचाया गया। जहाँ से अस्पताल की एबुलेंस से गंभीर घायल को श्रीनगर भेजा गया। पुलिस के अनुसार कार सवार दोनों लोग ठेकेदारी के काम से जुड़े थे। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।