बेस अस्पताल में विश्व फार्मेसी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
श्रीनगर: विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर बेस अस्पताल श्रीनगर में फार्मेसी विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में आयोजित संगोष्ठी में फार्मेसी विभाग के विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही दवाइयों के सुरक्षित एवं उचित उपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि आज स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। दवाओं का सही परामर्श और उनकी उचित उपलब्धता से ही मरीजों के उपचार की सफलता सुनिश्चित होती है। उन्होंने फार्मेसी पेशे को एक सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ा हुआ क्षेत्र बताया और छात्रों को ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया।
वहीं, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में फार्मासिस्ट न केवल दवाइयाँ उपलब्ध कराते हैं, बल्कि रोगियों को उनके सुरक्षित उपयोग की सही जानकारी भी देते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा का अभिन्न हिस्सा हैं, जिनके बिना चिकित्सा व्यवस्था अधूरी है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी अनिल उनियाल ने कहा कि समाज में फार्मासिस्ट एक अहम भूमिका निभाते हैं। वे रोगियों को दवा के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के प्रति जागरूक करते हैं और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं। फार्मेसी पेशे का सीधा संबंध जनता के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता से है। इस अवसर पर इंटर्नशिप कर रहे फार्मेसी छात्रों को उनके योगदान और प्रयासों के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सतीश, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. विक्की बख्शी, डॉ. द्विवेदी, डॉ. इंदिरा यादव, डॉ. गौरी बिष्ट मौजूद रहे। फार्मेसी विभाग से आर.एस. चौहान, एस.के. भट्ट, आशीष कठैत और विनोद शाह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच संचालन सचिन फोंदणी ने किया। उनके साथ पंकज, राजेंद्र, हिमांशु खंडूरी, फार्मासिस्ट योगेश रावत, दीपिका, कुलदीप, ए.एन.एस. अचीलेश, एमएसडब्लू जतिन सिंह, तथा एम.आर.डी. से सोबती, रेवती, रुचि आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि फार्मेसी के माध्यम से समाज में दवाओं के सुरक्षित, उचित और समय पर उपयोग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।