corona-free-rudraprayag

रुद्रप्रयाग : देशभर में जहाँ कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ़्तार पकड़ रखी है, वहीँ उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग जनपद अब पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है। रुद्रप्रयाग जनपद में कुल 66 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित हुए थे, परन्तु जनपद से राहत भरी खबर आई है कि सभी 66 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। सोमवार को जिले के कोटेश्वर अस्पताल में भर्ती हुए 05 कोरोना पॉजिटिव लोगों को भी स्वस्थ होने पर होम क्वारंटीन के लिए मुक्त कर दिया गया है। जिसके बाद अब जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। इस तरह अब जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 100 फीसदी हो गया है।

सोमवार को कोटेश्वर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सभी पांचों लोगों को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने पुष्प गुच्छ भेंट किये व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तालियां बजाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जनपद को कोरोना मुक्त करने में सभी चिकित्सकों के साथ ही सभी ने पूर्ण मनोयोग से कार्य किया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीपी शुक्ला ने बताया कि सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में रखे गए पांच व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज किए गए व्यक्ति ऊखीमठ व अगस्त्यमुनि ब्लॉक के हैं। इनमें तीन पुरुष व दो बच्चियां शामिल हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। डॉ.शुक्ला ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 66 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 100 प्रतिशत अर्थात 66 लोगों को उपचार के उपरांत स्वस्थ होने पर होम क्वारंटाइन के लिए मुक्त किया है। आज इन पांच व्यक्तियों को उपचार के उपरांत रिकवर होने पर मुक्त किया है व वर्तमान में जनपद कोरोना मुक्त हो गया है।