10 students of Uttarakhand stranded in Ukraine return home

Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 10 छात्रों की आज सकुशल घर वापसी हो गई है। आज सुबह यूक्रेन से विशेष विमान से उत्तराखंड के 03 छात्र दिल्ली पहुंचे थे। जबकि अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी फ्लाइट में उत्तराखंड के 07 छात्र स्वदेश लौटे हैं। जिसके बाद अधिकारिक रूप से अब तक कुल 10 छात्र यूक्रेन से उत्तराखंड लौट चुके हैं। जिन्हें उनके मूल स्थानों को भेजा गया। वहीं शासन की ओर से शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर पर अब तक 259 नागरिकों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिल चुकी है।

रविवार सुबह को उत्तराखण्ड के तीन छात्र अदनान, निवासी मंगलौर, खुशी, निवासी हरिद्वार तथा आशुतोष पाल नई दिल्ली पहुंचे थे। उसके बाद 7 और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौट आए हैं। इन छात्रों में खटीमा के रहने वाले तुषार सिंह, काशीपुर की बेटी कादंबिनी, ऊधम सिंह नगर के ललित कुमार, रानीखेत की प्रियंका अधिकारी और हल्द्वानी के विजय चौहान शामिल हैं। यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी जल्द ही सकुशल वापस लाया जाएगा।

यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के छात्रों का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस दौरान छात्रों के स्वजन व राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि वह लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।