tendua-leopard-attacked-child

देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत बमनगांव में रविवार को घर की चौखट पर खड़ी एक बुजुर्ग महिला पर आदमखोर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। यह देख बुजर्ग महिला की बहू मौजूद सास को बचाने के लिए तेंदुए से ही भिड़ गई।

प्राप्त सूचना के अनुसार बमनगांव निवासी 70 वर्षीय गोविंदी देवी पत्नी तारादत्त जोशी रविवार देर शाम करीब पौने सात बजे घर की चौखट पर खड़ी हुयी थी कि इसीबीच अचानक घात लगाये बैठा तेंदुआ उस पर झपट पड़ा। यह देख पास में खड़ी बहू ने सास को बचाने के लिए तेंदुए एक पैर पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। काफी देर तक बहू सास को बचाने के लिए तेंदुए से संघर्ष करती रही। उसने अपनी सास को छुड़ाने का हर संभव कोशिश कर डाली। लेकिन आखिरकार वो इस संघर्ष में नाकायाब हुई और तेंदुआ सास की गर्दन पकड़कर उसे उठा ले गया। हालांकि तब भी बहू ने हिम्मत नहीं हारी और शोर मचाते हुए तेंदुए के पीछे भी भागी, इस बीच शोर सुनकर गांव वाले भी घटना स्थल की तरफ भागे, परन्तु तब तक तेंदुआ बुजुर्ग महिला को मारकर घर से पांच खेत नीचे छोड़कर भाग चुका था।

ग्राम प्रधान मदन राम ने वनाधिकारियों को इसकी सूचना दी। द्वाराहाट के वन क्षेत्राधिकारी हरीश खर्कवाल ने बताया कि वह साथी कर्मचारियों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। तेंदुए ने 17 दिसंबर को भी बमनगांव के तोक सीमापानी के निकट हीरादेवी को मार डाला था। जिसमे तेंदुआ महिला के शरीर का 75 फीसदी हिस्से को खा गया था। ग्रामीणों ने तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें:

आदमखोर तेंदुए ने एक और महिला को बनाया निवाला, 75 फीसदी खा गया

आदमखोर तेंदुए ने एक और महिला को बनाया निवाला, 75 फीसदी खा गया