Sachin Kandwal Galwan Valley

देहरादून : उत्तराखंड के लिए एक बेहद दुखद खबर आई है। उत्तराखंड के चमोली जनपद निवासी भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया है। पिंडरघाटी, नारायणबगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव निवसी 26 वर्षीय सचिन कंडवाल का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। उनके शहीद होने की दुखद खबर आते ही पूरे गांव में मामत छा गया। आज सुबह उनके शहीद होने की सूचना स्‍वजनों को मिली। उनका परिवार देहरादून जनपद के राजीव नगर में रहता है। सचिन कंडवाल की तैनाती गलवान घाटी थी।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक सड़क दुर्घटना में 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल शहीद हुए हैं। सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर आए थे। उनका परिवार देहरादून जनपद के राजीव नगर में धर्मपुर में किराए पर रहता है। बताया जा रहा है कि छुट्टियां पूरी होने के बाद वो वापस ड्यूटी जॉइन करने गए थे। एक साल पहले ही शहीद की सगाई हुई थी। अब कुछ महीनों में शादी की तैयारी थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। शहीद सचिन का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया जाएगा। इसके बाद हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। जिस बेटे के सिर पर शादी का सहरा सजना था अब वही तिरंगे में लिपट कर आएगा। महज 26 साल की उम्र में सचिन शहादत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम छा गया।