sadbhavana-divas

श्रीनगर गढ़वाल: सद्भावना दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत, फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों एवं एमबीबीएस कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा सद्भावना शपथ ली गई. वहीँ राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में भी प्रधानाचार्य इंद्र सिंह मेवाड़ के नेतृत्व में सद्भावना प्रतिज्ञा कराई गई. साथ ही क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी सद्भावना शपथ ली गई. इस अवसर पर सभी ने प्रतिज्ञा की कि वे जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे. और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम द्वारा सुलझाएंगे.sadbhavana-divas

सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा

मै प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मै जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा/करुँगी. मै पुन: प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मै हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमो से सुलझाऊंगा/सुलझाउंगी.