सजवाण वंश हितकारिणी कमेटी की बैठक में गढ़वाल के 52 गढ़ों को सरकार एवं पुरातत्व विभाग से सुरक्षित करने की मांग रखी गई. बैठक में कुल देवता घंटाकर्ण (घंडियाल) एवं शहीद प्रमोद सजवाण को याद किया गया. क्योंकि 52गढ़ों में से चार गढ़ क्वीलीगढ़, भरपूर गढ़, कुजणी गढ़, सील गढ़ है, जिनका संवर्धन सजवाण वंश हितकारिणी कमेटी ने शुरू कर दिया है. और समाज के साथ सरकार से सहयोग की मांग की गई है.
सम्मेलन में क्वीलीगढ़ को लेकर घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. नवगठित कार्यकारिणी में सर्व समिति से त्रिलोक सिंह सजवाण को अध्यक्ष चुना गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, ज्योति सजवाण, कुलबीर सिंह सजवाण, हरेंद्र सजवाण, वीरेंद्र सजवाण, अरविंद सजवाण, विक्रम सिंह सजवाण, सुंदर सिंह सजवाण, कमल सिंह, कर्नल मूर्ति सिंह, डॉक्टर जगमोहन सिंह, संजय सिंह, श्याम सिंह सजवाण सहित बड़ी संख्या में सजवाण बंधुओं ने भाग लिया.