Uttarakhand Sur Taal Sangram singing competition

Singing talent show Uttarakhand Sur Taal, Sangram: सिंगिंग टैलेंट शो उत्तराखंड सुरताल संग्राम सीजन-7 का ख़िताब पौड़ी गढ़वाल की युवा लोग गायिका साक्षी डोभाल ने जीत लिया है। महाकौथिग टीम के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान के निर्देशन में कल्पराज आर्ट एंड कल्चरल सेंटर तथा पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा नोएडा के सेक्टर 93 स्थित इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल में रविवार (3 सितम्बर 2023) को उत्तराखंड सुरताल संग्राम सीजन-7 (2023) के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया।

बीते दो महीने पहले ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से शुरू हुए इस सिंगिंग टैलेंट शो मे उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों सहित दिल्ली एनसीआर से चयनित 50 प्रतिभाशाली युवा गायक/ गायिकाओं  ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कई राउंड तक चली प्रतियोगिता के बाद 10 बेहतरीन सिंगर्स का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन हुआ। जिसके बाद रविवार को नोएडा में इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ।

उत्तराखंड के खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की बाल प्रतिभाओं की गायन प्रतियोगिता उत्तराखंड सुर ताल संग्राम सीजन-7 के ग्रैंड फिनाले के लिए जूरी पैनल (निर्णायक मंडल) में उत्तराखंड सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान, उत्तराखंड सुर ताल संग्राम 2014 की विजेता लोक गायिका एवं दिल्ली बालभवन ने संगीत शिक्षिका नेहा खंक्रियाल तथा 2016 के विजेता लोक गायक  कैलाश को शामिल किया गया था।Uttarakhand Sur Taal Sangram

तीन राउंड चले ग्रैंड फिनाले में पहाड़ की युवा प्रतिभाओं ने एक से बढकर एक खुबसूरत लोकगीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसकी वजह से जूरी पैनल के लिए प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव करना बेहद मुश्किल भरा रहा। पैनल ने काफी बारीकी से देखते हुए विजेताओं का चयन किया। जूरी पैनल द्वारा पौड़ी गढ़वाल के खांड्यूसैण की बालिका साक्षी डोभाल को उत्तराखंड सुर ताल संग्राम सीजन-7 का विजेता घोषित किया गया। जबकि इस प्रतियोगिता के फर्स्ट रनरअप का ख़िताब देहरादून के युवा लोक गायक अविनाश भारद्वाज ने जीता। वहीँ सेकंड रनरअप का ख़िताब दिल्ली की शगुन उनियाल के नाम रहा।

उत्तराखंड सुरताल संग्राम 2023 की विजेता साक्षी डोभाल को विजेता ट्रॉफी के साथ 31,000/- रुपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। प्रतियोगिता के पहले रनरअप अविनाश भारद्वाज को ट्रॉफी के साथ 21,000/- रुपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शगुन उनियाल को 11,000/-  रुपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किये गए।

कार्यक्रम के समापन से पहले ग्रैंड फिनाले की विजेता साक्षी डोभाल ने अपनी मधुर आवाज में एक खूबसूरत लोकगीत ‘न चिट्ठी आई तेरी, न रैबार कैमा, रुवे ले रुवे खार्युं आंसू छन मैमा।।”  सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उत्तराखंड सुरताल संग्राम ग्रैंड फिनाले, सीजन 7 रिजल्ट

  1. प्रथम साक्षी डोभाल
  2. द्वितीय अविनाश भारद्वाज
  3. तृतीय शगुन उनियाल
  4. चतुर्थ फाल्गुनी घनसोला
  5. पंचम प्रियांशु आर्य
  6. षष्ठी दीपिका राज
  7. सप्तम अमन धनाई
  8. अष्टम अभिषेक आर्यन
  9. नवम श्रुति खण्डूरी
  10. दशम आंचल भट्ट

ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशेष सहयोगी डीपीएमआई के चेयरमैन एवं समाजसेवी विनोद बच्छेती, पीआर फिल्म के डायरेक्टर प्रेम कुमार और राजेन्द्र प्रसाद भट्ट, गंगोत्री फिल्म के निर्माता राकेश गौड़, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीपी नवानी, सुरेश गहतोड़ी, चक्रव्यूह फिल्म के निर्माता संजय जोशी, डॉ. सतीश कलेश्वरी, महाकौथिग के अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल, नरेन्द्र बिष्ट, हरीश असवाल, अनिल पन्त, कवि दिनेश ध्यानी, जयपाल रावत, विनोद कबटियाल, संजय चौहान,  उदय ममगाई राठी, आशीष रावत, मिथुन दा कुलदीप, भगवत मनराल, मुकेश बिष्ट, संजय उनियाल, रेनू उनियाल, पूर्णिमा पोखरियाल, प्रभा बिष्ट, बबिता नेगी, कृष्णा गौड़, संतोष शर्मा बडोनी, मनोरमा भट्ट, लक्ष्मी रावत पटेल, कोमल राणा नेगी, कुमुद जोशी, सौरभ धस्माना, सुबोध थपलियाल, महेश नेगी, इंदिरा चौधरी, रेखा चौहान, सुनीता बिष्ट, तान्या आर्या सहित पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की पूरी टीम के अलावा सौकड़ों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन प्रसिद्ध मंच संचालिका दामिनी जुयाल ने किया। उल्लेखनीय है कि दामिनी जुयाल उत्तराखंड के युवा टैलेंट राघव जुयाल की बड़ी बहन हैं।