कल्जीखाल : विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत कल्जीखाल खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।

एथेलिटिक्स में अंडर-17 बालिका वर्ग में 3000 मीटर में भूमिका रावत अगरोड़ा प्रथम, सृष्टि कांडरपानी द्वितीय तथा रिया पीपलपाणी तृतीय स्थान पर रही। वहीँ 1500 मीटर दौड़ में निशा मिर्चोंड़ा प्रथम, अनीशा दिवाई द्वितीय, संतोष कंडारपाणी तृतीय स्थान पर रही। जबकि 400 मीटर में नेहा नगर प्रथम, नर्मदा दिवाई द्वितीय, दीपिका कंडारपानी तृतीय स्थान पर रही।

इसके अलावा 200 मीटर दौड़ में साक्षी मिर्चोंड़ा प्रथम, पायल नगर द्वितीय तथा प्रिया कंडारपानी, तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर फर्राटा दौड़ में साक्षी मिर्चोड़ा प्रथम, नर्मदा द्वितीय, स्वाति पीपलपानी तृतीय स्थान पर रही।

कबड्डी में बालिका वर्ग प्रथम दिवाई, द्वितीय कंडारपानी, तृतीय पंचाली की टीम रही। खो-खो में प्रथम आगरोड़ा, द्वितीय कडारपानी, तृतीय मिरचोड़ा की टीम रही। लंबी कूद में बालिका वर्ग प्रथम भूमिका मिरचौड़ा, द्वितीय पायल अगरोड़ा, तृतीय प्रिया।

ऊंची कूद में बालिका वर्ग प्रथम कनिष्का दिवाई, द्वितीय सनौली कांडा, तृतीया ईशा मिर्चीड़ा, चक्का फेंक में प्रथम स्थान शानू दिवाई, द्वितीय स्थान गीतांजलि रतौली, तृतीय स्थान कनिका दिवाई, गोला फेंक में प्रथम स्थान शीतल अगरोड़ा, द्वितीय निधि रिठोली, तृतीय स्थान राखी पलाई रही।

सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों नगद धनराशि एवं‌‌ प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कनिष्ट प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पीएलवी जगमोहन डांगी, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह पटवाल, क्षेत्रीय प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी दिनेश नेगी, अरविंद बुटोला, जितेंद्र रावत, दुर्गा प्रसाद भट्ट, पूनम चमोली, सुधीर बिष्ट, अमित वाणी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह कोहली ने किया।

कल्जीखाल खेल महाकुंभ से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट