Salt-assembly-by-election

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सल्ट विधानसभा में आगामी  17 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि इस सीट का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा। इस सीट पर 30 मार्च तक नामांकन किया जा सकता है। जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 3 अप्रैल है।

चार साल में तीसरा उपचुनाव

प्रदेश विधानसभा का गठन मार्च 2017 में हुआ था। इसके एक साल के भीतर ही फरवरी 2018 में थराली से भाजपा विधायक मगनलाल शाह का आकस्मिक निधन हो गया। जिसके बाद मई 2018 में हुए उपचुनाव में यहां से मगनलाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी निर्वाचित हुईं। उसके अगले वर्ष यानी जून 2019 में पिथौरागढ़ से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का कैंसर के चलते निधन हुआ। उस रिक्त सीट पर नवंबर 2019 में हुए उपचुनाव में प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत निर्वाचित हुई। वहीँ 12 नवम्बर 2020 को सल्ट से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना से निधन हो गया था। इस तरह सल्ट में अब तीसरा उपचुनाव होगा।

सल्ट सीट पर जीना के परिवार के सदस्य को टिकट दे सकती है भाजपा

विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण रिक्त हुई विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। माना जा रहा कि जीना के परिवार के ही किसी सदस्य को पार्टी यहां से मैदान में उतार सकती है। सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है।uttarakhand-Salt-assembly-by-election