ukd-mohan-upadhyay

Salt Assembly By-election: अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल को मैदान में उतरने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। सल्ट सीट से उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। मोहन उपाध्याय का नाम उत्तराखंड के किसी भी जिले की मतदाता सूची में नाम न होने के कारण रिटर्निंग अफसर ने बुधवार को उनका पर्चा खारिज कर दिया। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उपचुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस समेत सात प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद भाजपा के महेश जीना, कांग्रेस से गंगा पंचोली, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) से जगदीश चंद्र, निर्दलीय पान सिंह, शिव सिंह, सुरेंद्र सिंह कंडारी व नंदकिशोर के प्रपत्र वैध पाए गए हैं।

बता दें कि मोहन उपाध्याय दिल्ली में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। हालांकि उन्होंने प्रपत्र में खुद को मूल रूप से डढोली गांव पोस्ट घट्टी भतरौजखान (अल्मोड़ा) दर्शाया था। परन्तु रिटर्निंग अफसर राहुल शाह ने UKD प्रत्याशी का नाम उत्तराखंड की मतदाता सूची में न होने के कारण उनका पर्चा निरस्त कर दिया। रिटर्निंग अधिकारी के मुताबिक सल्ट उपचुनाव में 10 नामांकन पत्र लिए गए थे। इनमें आठ जमा किए गए। एक नामांकन निरस्त होने के बाद सात वैध पाए गए हैं। तीन अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है।

अब इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी जन भावनाओं से जुड़ा हमारा क्षेत्रीय दल (उक्रांद) राजनीतिक रूप से कितना संवेदनशील है। जिसको यही पता नहीं है कि जिस आदमी को पार्टी का प्रत्याशी बनाकर टिकट दिया जा रहा है। उसका नाम वोटिंग लिस्ट में है भी या नहीं। या फिर दाल में कुछ काला है?