पौड़ीराजकीय इंटर कालेज पौड़ी में शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी ब्लॉक इकाई का अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने किया। इस मौके पर डा. भारद्वाज ने कहा कि शिक्षक वर्ग से समाज को खासी उम्मीदें हैं। बदलते दौर और शिक्षण की जरूरतों को समाज तक पहुंचाने का अहम कार्य शिक्षकों को ही करना है।

अधिवेशन के दूसरे सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव अधिकारी दीपक भंडारी की देखरेख में चुनाव किया गया। जिसमे संग्राम सिंह नेगी को राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी ब्लॉक इकाई अध्यक्ष चुना गया। जबकि भरत सिंह बुटोला को मंत्री निर्वाचित किया गया. वहीँ अजय पंवार को उपाध्यक्ष, उषा रावत को महिला उपाध्यक्ष तथा विजय सिंह नेगी को संयुक्त मंत्री चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, मनमोहन सिंह चौहान, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, मेहरवान सिंह भंडारी, रघुराज चौहान, भगवान सिंह, कमलेश मिश्रा, वरदान बुड़ाकोटी आदि मौजूद थे।