speech and painting competition organized on de-addiction

श्रीनगर गढ़वाल: हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय आदर्श इण्टरमीडिएट कॉलेज कीर्तिनगर में नशा मुक्ति विषय पर सीनियर वर्ग (कक्षा- 9 से 12) में भाषण एवं जूनियर वर्ग (कक्षा- 6 से 8) में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा सानिया ने प्रथम स्थान, अनुपमा ने दूसरा व हर्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय के शिक्षक नवीन यादव, रविंद्र रावत एवं बीना रावत शामिल रहे। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा डौली ने प्रथम, कक्षा 7 की खुशी ने द्वितीय तथा कक्षा 7 की ही मानसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक विद्यालय के शिक्षक संदीप मैठाणी, शिक्षिका मंजू खत्री एवं अंजू ध्यानी रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रसिद्ध शिक्षाविद् व समाजसेवी डॉ प्रदीप अण्थवाल, कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई, धनराज सिंह बिष्ट, एसआई रीना नेगी, केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष रॉबिन सिंह असवाल ने बतौर अतिथि प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं प्रवक्ता कमलेश चंद्र जोशी जी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने हंस फाउंडेशन सहित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए संपूर्ण विद्यालय परिवार को बधाईयाँ प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्राध्यापक उपस्थित रहे।