gic-markhoda

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल टैक मुक्तिबोध ग्रुप द्वारा महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूलों में किए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा, विकासखंड खिर्सू में छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्राओं को बालिकाओं में बढते अपराध के प्रति सचेत करते हुए गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडे व अर्थशास्त्र प्रवक्ता श्रीमती बबिता भूषण ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं को शिक्षा के साथ साथ बढते हुए अपराध में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए स्वास्थ्य पर सबसे अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है। साथ ही महिला स्वास्थ्य पर खुलकर बोलने की आवश्यकता है ताकि समाज में जागरूकता और खुलापन आए। उन्होंने कहा कि किशोरी अपराध का अध्ययन करने पर पता चलता है कि इस अपराध में ज्यादातर मामलों में अपने करीबी ही शामिल होते हैं।

उन्होंने गुड टच, बैड टच के माध्यम से इस विषय को भी इगित किया। साथ ही बताया कि सेनेटरी पैड महिला स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जोकि सभी महिलाओं की प्राथमिक जरूरत है लेकिन आज भी इसे लेकर समाज में शर्म और झिझक का भाव है, जिसका प्रभाव महिला स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। आज हमें जरूरत है कि इन सभी विषयों पर महिलाओं और पुरुषों दोनों के बीच में विचारों का आदान प्रदान हो ताकि समाज के प्रत्येक स्तर पर जागरूकता पैदा हो।

इस अवसर पर प्राथमिक व जूनियर छात्र छात्राओं को पेन पेसिल व कापियाँ वितरित की गयी। इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित उछोली, कुमारी भावना पाण्डेय, राबिन असवाल, वर्षा रावत व सोनाली का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश गिरि द्वारा किया गया।

स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम में खुलकर बातचीत की और कहा इसे लेकर समाज में जो भेदभाव है उसको लेकर भी जागरूक करने की कोशिश करेंगी।