नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत से उनके आवास पर औपचारिक भेंट की। मुलाकात के दौरान संजय दरमोड़ा ने सबसे पहले प्रदेश में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर सांसद तीरथ सिंह रावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बता दें कि उत्तराखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रचंड बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है। यही नहीं गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पौड़ी गढ़वाल की सभी 6 सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए बड़ी जीत हासिल की है। जिसमे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का भी विशेष योगदान रहा है। इसी को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उनके सहयोगी संजय चौहान भी मौजूद रहे।

औपचारिक भेंट वार्ता के दौरान संजय शर्मा दरमोड़ा ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से उत्तराखंड में शिक्षा, स्वस्थ, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन स्थलों पर युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करने पर चर्चा की। बता दें कि समाजसेवी दरमोड़ा विगत कई वर्षों से अपने गृह जनपद रुद्रप्रयाग के साथ पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में नई पहल नई सोच” संस्था के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, कृषि, लघु उद्योगों, रोजगार, स्वस्थ व्यवस्था, शिक्षा आदि को बढ़ावा देने तथा उत्तराखंड से पलायन को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान वे केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में लगातार कई महीनों से अपनी पूरी टीम के साथ सक्रिय रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे रहे। और भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस सकारात्मक मुलाकात पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने संजय दरमोड़ा को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए हमारी सरकार अग्रसर होकर कार्य कर रही है। उत्तराखंड के विकास के साथ-साथ पौडी लोकसभा क्षेत्र जो मेरी जन्म एवं कर्म स्थली है मैं अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश के विकास के लिए आप जैसे सहयोगियों की मदद से काम करता रहूंगा।