चमराड़ा मिनी स्टेडियम में संपन्न हुई संकुल स्तरीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता

श्रीनगर गढ़वाल: खिर्सू ब्लॉक के अन्तर्गत बेसिक विद्यालयों की संकुल स्तरीय शरदकालीन /शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन चमराड़ा मिनी स्टेडियम मे आरम्भ हुआ। संकुल चमराड़ा की मिनी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ शैलेश मटियानी शैक्षिक पुरुष्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुकन्या थपलियाल, मॉडल जूही चाराड़ा और वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजया पुरी, रा० प्रा० विद्यालय ढ़ामकेश्वर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। श्रीमती गीता उनियाल और श्रीमती लक्ष्मी कुकरेती द्वारा दोनो वरिष्ठ शिक्षिकाओं का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। पूर्व संकुल प्रभारी मुकेश काला ने प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में दिशा निर्देश प्रस्तुत किए। बैंड पार्टी मॉडल विद्यालय चमराड़ा के नेतृत्व में मार्चपास्ट में संकुल चमराडा के प्रत्येक विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिक्षिकाओं द्वारा भी मार्चपास्ट में प्रतिभाग किया गया। मॉडल विद्यालय चमराड़ा के बच्चों द्वारा व्यायाम, लेजम और डम्पल का प्रदर्शन किया गया। उसके पश्चात्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर दौड से प्रारम्भ हुई।

प्राथमिक 50 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आयुष प्रा. वि. चमराड़ा तथा बालिका वर्ग में कु० कामिनी प्रा. वि. कमेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड मे शुभम प्रा. वि. जामणाखाल, बालिका वर्ग में कु० कामिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड में बालक वर्ग में आयुष, बालिका वर्ग में हिमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड में शुभम प्रा. वि. जामणाखाल बालिका वर्ग में हिमानी प्रा. वि. चमराड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक मानचित्र में साहित्य भूषण, मॉडल विद्यालय खण्डाह ने प्रथम, सुरजीत कठूड द्वितीय, शंकर कोटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्राथमिक अंग्रेजी में साहित्य भूषण मॉडल विद्यालय खण्डाह प्रथम, मानसी (चडीगांव) द्वितीय और सुशान्त (भेलगढ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्राथमिक हिन्दी में सिमरन (कमेड़ा) प्रथम, शंकर (कोटी) द्वितीय और जाह्नवी (जामणाखाल) ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में

100 मीटर दौड मे सुमित आ.उ.प्रा.वि. चमराडा, बालिका वर्ग में कु० सुहानी, आ.उ.प्रा.वि. चमराडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड में बालक वर्ग में आयुष, बालिका वर्ग में सुहानी, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीँ 400 मीटर दौड में आशुतोष आ.उ.प्रा.वि. चमराड़ा, बालिका वर्ग में दिव्या आ० उ.प्रा.वि. चमराड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक /चक्का फेंक में आयुष जू० हा० चमराडा प्रथम, बालिका वर्ग में सुहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक वर्ग मानचित्र में राजबर्धन रा०जू०हा० कमेड़ा प्रथम और पंकज मॉडल विद्यालय चमराड़ा ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया, सुरजीत कठूड द्वितीय, शंकर कोटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यायाम प्रदर्शन, लोकनृत्य समूह गान प्रतियोगिता में क्रमशः आदर्श जूनियर हा० स्कूल चमराड़ा प्रथम और रा० जू० हा० कमेड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।चमराड़ा मिनी स्टेडियम में संपन्न हुई संकुल स्तरीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता

व्यायाम शिक्षक नवीन नेगी, अजीतपाल, प्रमेन्दर रावत, मनोज नौडियाल, संजय नौडियाल, देवेन्द्र असवाल आदि ने प्रतियोयोगिताओं को सम्पन्न करवाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा टीम प्रभारी श्रीमती मीना नौटियाल, सीआरसी विनीता मेहरा, सुषमा चन्दोला, अनीता रौथाण, विजया नौटियाल, आरती पुण्डीर, आशा पुण्डीर, चारुस्मिता डंगवाल, आराधना काला, मीना बिष्ट, लक्ष्मी कुकरेती, गीता उनियाल, कुसुमलता काला, गीता गिरी, कुसुम काला, आभिभावक गण, भोजनमाता जू० हा० चमराड़ा एवं सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता सफलता पूर्ण सम्पन्न करने के पश्चात मुकेश काला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।