सतपुली : राजकीय इण्टर कालेज नौगांवखाल में अध्ययनरत 10वीं कक्षा की छात्रा संस्कृति धस्माना ने बोर्ड परीक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 14वाँ स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड एकेश्वर के ग्राम बग्याली की संस्कृति के पिता अजय कुमार धस्माना राजकीय इण्टर कालेज नौगांवखाल में ही शिक्षक है व माता श्रीमती सीमा देवी गृहणी है। संस्कृति की इस सफलता पर उसके परिवारजनों खुशी मनायी। संस्कृति ने कहा कि मैं अपने परिणाम का श्रेय अपनी शिक्षिकाओं व अपने माता-पिता को देती हूं और भविष्य में मेडिकल फील्ड में जाना चाहती हूँ।
मनीष खुगशाल स्वतन्त्र